(www.arya-tv.com) CM योगी 7 दिसंबर यानी बुधवार को को बरेली आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी व्यवस्था में पूरा प्रशासन और सरकारी अमला जुटा हुआ था। सोमवार को रास्ते में बिजली के केबिल हटाने का काम चल रहा था। इस दौरान कंरट की चपेट में आने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था। मृतक के भाई ने बिजली विभाग के पांच अधिकारियों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है।
बिजली विभाग के अधिकारी भी थे मौके पर
बरेली पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल कॉलेज मैदान तक ओवरहेड बिजली केबिल हटाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए थे। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास कुछ केबिल ऊपर से जा रहे थे। होटल के पास केबिल को हटाने के लिए संविदा कर्मी कैलाश को खंभे पर चढ़ाया गया। जिस खंबे पर संविदाकर्मी काम कर रहा था उसके ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जहां कैलाश की करंट से मौत हो गई।
बिजली विभाग की लापरवाही, अधिकारी भाग निकले
बताया गया है कि जबकि लाइनमैन संजीव ने शटडाउन लिया था और कैलाश संविदा कर्मी को खंभे पर चढ़ने की अनुमति दी थी। मौके पर अधीक्षण अभियंता (नगर) विकास सिंघल भी मौजूद थे।हादसे से नाराज संविदा कर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। युवक की मौत का पता चलते ही परिजन भी पहुंच गये। युवक की मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके से भाग निकले, इस पर कर्मचारियों ने अधिकारियों को इस मौत का जिम्मेदार बताया।
भाई ने दर्ज कराई FIR
मृतक के भाई हरिशंकर ने कोतवाली थाने में अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल, एक्सईएन आरके पांडे, एसडीओ विजय कनौजिया, संजीव गुप्ता और अवर अभियंता विकेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु तहरीर दी। मामले में पुलिस ने एसआईआर दर्ज कर ली है।