- दिल्ली से लेकर कश्मीर से जुड़े आतंकी के सम्पर्क में था पकड़ा गया आतंकी
- देश की सुरक्षा एजेंसियों हर पहलू की जांच कर रही हैं, यूपी एटीएस भी अलर्ट
(www.arya-tv.com) दिल्ली में पकड़ा गया आईएस का आतंकी यूसुफ खान पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। आतंकी यूसुफ ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बताया कि राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर बड़ा हमला करने की योजना थी। वे लोग यूपी में पिछले साल तक अल्पसंख्यक समुदाय के मारे गए 47 अपराधियों के एनकाउंटर का बदला भी लेने की तैयारी में थे। लेकिन उसके पकड़े जाने से अब मंसूबों पर पानी फिर गया।
यूपी में मारे गए 47 अपराधी
जानकारी के अनुसार यूपी में संधोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में साल 2019 के अंत तक हिंसा और प्रदर्शन हुआ था। इसमें उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियाें की कुर्की के नए कानून और राज्य में पुलिस के साथ एनकाउंटर में अल्पसंख्यक समुदाय कुल 47 अपराधी मारे गए थे।
इस तरह किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी यूसुफ को एनकाउंटर के बाद पकड़ा। स्पेशल सेल की टीम ने आतंकी को बीते शुक्रवार की रात धौलाकुआं से करोलबाग के रास्ते पर रिज राेड से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि टीम ने आतंकी के पास से 2 आईईडी और एक पिस्टल बरामद की है।
बलरामपुर जिले का रहने वाला है यूसूफ
आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार आतंकी यूसुफ को इस्लामिक स्टेट के कमांडर अफगानिस्तान में बैठकर उसे कंट्रोल कर रहे थे साथ ही भारत में आतंकी वारदातों की साज़िश बना रह थे। आतंकी कश्मीर के आईएसआईएस से जुड़े लोगों के संपर्क में भी था। हालांकि जांच टीम बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) जांच करने पहुंच गई हैं। एडीजी एलओ प्रशान्त कुमार कहना है कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया दिल्ली में पकड़े गए सम्पर्क यूपी से हो सकते हैं।
सीएए के विरोध के जरिये अपनी मजबूती बनाने में था लगा
सूत्रों के अनुसार, आतंकी यूसुफ कुछ दिन पहले पकड़े गए खुरासान माड्यूल के आतंकी अबु के सम्पर्क में था। आईएसआईएस ऑपरेटिव इस्लामिक स्टेट के साथ (हाईएसकेपी) के संचालकों के साइबरस्पेस के जरिए संपर्क में था। खुरासान मॉड्यूल के आतंकी इससे पहले आतंकी संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान शामिल होने की सूचना पहले ही मिल चुकी हैं।
उत्तर भारत के कुछ लोग निशाने पर
इसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ था कि उत्तर भारत के कुछ लोग इसके निशाने पर है। खुरासान मॉड्यूल के लोग खासतौर से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में अपनी मजबूत बनाने में जुटा है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो आइ ए वर्षों से दिल्ली के निशाने पर लेने की कोशिश में जुटा था। खुफिया एजेंसियों के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के दौरान इस मॉड्यूल से जुड़े कुछ संदिग्ध मौत का खुलासा किया था। इसके लिए सीमा पार बैठे उनके आकाओं ने स्पेशल सेल को दिल्ली भेजा था।
मार्च 2020 में गिरफ्तार हुए कश्मीरी दम्पति
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मार्च 2020 में मुस्लिम दंपति को जामिया नगर से गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर सीएए के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप बताया गया था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि जहांजेब सामी और हीना बशीर के तार (आईएसआईएस) के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े होने हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पकड़े गए अबू यूसुफ खान इनके सम्पर्क में था।