श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित नौगाम में पुलिस दल पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। एक घायल हुए है।
आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। 15 अगस्त से एक दिन पहले इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए हैं। सूत्रों की माने तो जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी था।