वाराणसी में विधानसभा चुनाव के लिए अफसरों के पास बचें दस दिन, डीएम ने अलर्ट किया जारी

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदाता सूची के प्रकाशन (पांच जनवरी) से पूर्व इस वित्तीय वर्ष के अधूरे सभी कार्यों को पूर्ण करा लें। बताया जा रहा है कि इसके बाद कभी भी आयोग की ओर से अधिसूचना प्रभावी हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन की तैयारियां भी तेज हो गई है।

सभी प्रभारी अधिकारियों को तत्काल बूथों का सत्यापन कर वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथोंं को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह कहा गया है कि बूथ पर बिजली की व्यवस्था, बाउंड्री वाल के अलावा यह भी देख ले कि दिव्यांगजनो के लिए रैंप आदि की व्यवस्था है कि नहीं।

विधानसभावार एक- एक बूथ महिला के नाम : आयोग के निर्देश पर एक बूथ महिला के नाम चिहिंत किया जाना है। इस बूथ पर सिर्फ महिला मतदाता ही वोट कर सकेंगी। ड्यूटी यानी इस पर सिर्फ महिला अधिकारी व कर्मचारी की ही तैनाती होगी। प्रशासन प्रत्येक बिधानसभावर इस तरह के बूथ निर्माण की तैयारी में है। हालांकि, अभी निर्णय नही हुआ है कि प्रत्येक विधानसभा इस तरह के बूथ बनेंगे या सिर्फ जिले में एक।

वीवीआईपी मूवमेंट व बड़े कार्यक्रम की वजह से विभागीय प्रगति डाउन : जिले में पिछले एक पखवारा से वीआईपी मूवमेंट के बढ़ने व प्रधानमंत्री से जुड़े दो बड़े कार्यक्रमो की वजह से जिले के कई विभागों का कार्य पीछे हो गया है। प्रदेश स्तर पर रेकिंग में भी बहुत पीछे चल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस समय विभागीय कार्य छोड़ सब कार्य हो रहे हैं। इस माह का कार्य लगभग ठप के बराबर है। अधिकारी से लगायत कर्मचारी तक सभी की ड्यूटी लगने से कार्यो की रेकिंग नीचे है। सभी फिर से जुट गए हैं। जनवरी के पहले सप्ताह तक बहुत कुछ ठीक हो जावेगा।