हसिये से हाथ पैर की नस काटने से पहले टेंपो चालक ने लिखा सुसाइड नोट

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tvcom ) पत्नी से विवाद के दौरान एक टेंपो चालक ने हसिये से अपनी हाथ पैर की नसें काटकर अपनी जान दे दी। जेब में मिले सुसाइड नोट में उसने पत्नी व मुहल्ले के ही कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से परिजन भी सकते में है। हालांकि पुलिस ने मामले में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मुहल्ला तारीन गाड़ीपुरा निवासी कमल किशोर वर्मा किराये पर टेंपो चलाता था। मंगलवार शाम को उसका घर पर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद वह रसोई में गया और हंसिये से दोनों हाथ व पैरों की नसें काट लीं।

पुलिस की मौजूदगी में जब मृतक के भाई राजकिशोर ने उसके कपड़ों तलाशी ली तो पैंट की जेब में सुसाइड नोट मिला। जिसमें आॅटो चालक ने अपना दर्द बयां किया था। उसने पत्नी सहित मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

अर्चना ने बताया कि विवाद के दौरान कमल अचानक किचिन में घुस गए। जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक कमल ने हसियें से खुद को लहुलुहान कर लिया। यह देख उसने शोर मचाया। उसका कहना है कि घटना के दौरान बच्चे कुनाल व परी उस समय खेल रहे थे।