लखनऊ (www.arya-tv.com) राजधानी में शातिर जालसाजों का गिरोह आए दिन नए-नए तरीके अख्तियार कर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। जालसाजों ने पारा क्षेत्र में तंत्रमंत्र और जादू से तत्काल रुपये दोगुना करने का झांसा देकर एक ऑटो चालक के 50 हजार रुपये उड़ा ले गए। ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक बुद्धेश्वर निवासी ताहिर ऑटो चालक है। उसने बताया कि मड़ियांव इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से मो. अरमान को सवारी के रूप में लेकर बुद्धेश्वर तक आया।
अरमान ने सफर में उससे बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है। यहां रहने वाले राजू से मिलने आया है। राजू बुद्धेश्वर में ही रहता है। उसे रुपये दोगुना करने की तरकीब पता है। वह तत्काल रुपये दोगुने कर देता है। इस पर अरमान, ताहिर को बातों में फंसाकर अपने साथ एक गली में ले गया। वहां, उसे राजू मिला। राजू से उसने रुपये दोगुना करने के लिए कहा। राजू ने अरमान द्वारा दिए गए रुपयों के बंडल को एक सफेद कपड़े में लपेटा। इसके बाद तंत्रमंत्र किया और कपड़े में लपेटे हुए रुपये कुछ दूर पर ले जाकर रख दिए। थोड़ी देर में अरमान से कहा कि धूपबत्ती जलाकर कपड़े के पास रखे और फिर बंडल खोले। अरमान ने राजू के कहने के अनुसार किया।