दिल्ली के मौसम में उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोग यह जानना चाहते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व के दिन दिल्ली में मौसम (Weather) कहीं परेशान तो नहीं करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय कोहरा छाया रहा, लेकिन बुधवार (5 फरवरी) को दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 फरवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 5 फरवरी को दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
औसत से ज्यादा रहा तापमान
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा, मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर रातभर हल्की बारिश हुई.
दिल्ली में सोमवार की रात और मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाको में हल्की बारिश हुई थी. सफदरजंग में 0.5 एमएम, पालम में बूंदाबांदी, लोदी रोड में 0.4 एमएम, रिज और आया नगर में बूंदाबांदी हुई थी. मंगलवार (5 फरवरी) को सुबह के समय बादल दिखे थे, लेकिन 8 बजे के बाद मौसम साफ हो गया.
दिल्ली में एक्यूआई 249
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 249 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.