तापमान में एक से दो डिग्री हो सकती है गिरावट जिससे ठंड़ बढ़ने की है संभावना

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) मौसम विभाग ने दो दिन बाद फिर ठंड बढऩे की संभावना व्यक्त की है। मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि पिछले दो दिनों से पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जो अपने साथ नमी लेकर आ रही हैं। यही वजह है कि ओस पड़ रही है। बुधवार के बाद हवा का रुख फिर बदलेगा और उत्तरी पश्चिमी हवाएं पूर्वी हवाओं का स्थान लेंगी। इससे तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। सुबह कोहरा रहेगा, जो दिन चढऩे के साथ साफ हो जाएगा। सोमवार को सुबह कोहरा था, जो जल्दी छंट गया और धूप निकल आई। लेकिन, दिनभर धूप आती-जाती रही। हालांकि, गलन में कमी महसूस की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा जो सामान्य था। मंगलवार को भी तापमान इसी के आसपास रहने के आसार हैं।

 मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी अच्छी सर्दी पड़ रही है, जो गेहूं के लिए उपयुक्त है। हालांकि, आलू और टमाटर जैसी सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है। कृषि विभाग के उपनिदेशक सीपी श्रीवास्तव कहते हैं कि गेहूूं और चने के लिए यह मौसम बहुत ही अच्छा है। गेहूं को ठंड की जरूरत होती है और इस समय अच्छी सर्दी पड़ रही है। चने में फूल आने वाले हैं। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वह खेतों में अधिक ङ्क्षसचाई न करें। आलू, टमाटर जैसी सब्जियों को ओस व अधिक ठंड से नुकसान पहुंच सकता है। इनमें किसान हल्की सि‍ंचाई करें।