तहसीलदार ने लगाया सांसद पर मारपीट का आरोप

UP
  • कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पर वहां के तहसीलदार पर मारपीट का आरोप

(www.arya-tv.com)कन्नौज के तहसीलदार अरविंद कुमार ने भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक पर घर में घुसकर मारने का आपोर लगाया है। तहसीलदार की माने तो सांसद का फोन उनके मोबाइल पर आया कि उनके क्षेत्र का राशन और सामान जनता में नहीं वितरित किया गया है इस पर तहसीलदार ने अपने कानूगों से बाटें गये राशन की सूची थोड़ी में उपलब्ध कराने की बात कही तो अचान से सांसद का गुस्सा फूट उठा वह फोन पर ही भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तभी अरविंद ने सांसद से गाली न देने की बात कही तो सांसद ने उन्हें आफिस में आकर मारने की धमकी की और फोन काट दिया, फिर क्या था तहसीलदार ने पूरी घटना की जानकारी स्थानीय एसडीएम और डीएम को दी उन लोगों ने तहसीलदार को आफिस से हटने और घर जाने के लिए कहा।

इसके बाद अरविंद आफिस से घर चले गये और वहां जा कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर कुछ देर बात वह देखते हैं कि अचानक से कई गाड़ियों से सांसद वहां आ पहुंचते हैं उनके साथ करीब 30 लोग साथ में आते हैं और बाहर ​निकलने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने हैं इस पर तहसीलदार की पत्नी रोने लगती है तो अरविंद डर के माने कि कहीं ये लोग इनकी पत्नी या बच्चे पर हमला न कर दें घर के बाहर आ जाते हैं तो देखते हैं कि सांसद उनकी उस कुर्सी पर बैठे हुई उनसे राशन न बांटे जाने की बात कहते हुए वहां उपस्थित सांसद के लोग मारने लगते हैं और गालियां देते हैं अरविंद को मारने के बाद वहां से सांसद और उनके लोग चले जाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं।