(www.arya-tv.com) एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी। मानुषी ‘पृथ्वीराज’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
अक्षय कुमार की अगली बड़ी रिलीज
मेकर्स ने ‘पृथ्वीराज’ के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का टीजर आज यानी 15 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “फिल्म ‘पृथ्वीराज’ अक्षय कुमार की अगली बड़ी रिलीज है। इसका टीजर 15 नवंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा। ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार ‘पृथ्वीराज चौहान’ का होगा। वहीं मानुषी ‘संयोगिता’ की भूमिका में नजर आएंगी।