(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम इंडिया कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने जा रहा है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीजों के लिए 32 सदस्यीय जम्बो दल का चयन किया है। इस जम्बो दल को चुने जाने की वजह इस कोरोना काल में किसी खिलाड़ी को बदलने की जरूरत पड़ी तो क्वारंटीन के नियमों की वजह से वैकल्पिक खिलाड़ी मिलने में लंबा समय लग सकता है।
भारतीय टीम को आईपीएल खत्म होने पर सीधे यूएई से ही ऑस्ट्रेलिया के बायो बबल में पहुंचना है। इस कारण ही भारतीय कोच रवि शास्त्री और स्पोर्ट स्टाफ को यूएई बुलाकर क्वारंटीन कर दिया गया है
। इन दलों की चयन की मुख्य बात रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा को चोटिल होने की वजह से दल में शामिल नहीं होना और ऋषभ पंत का टी-20 और वनडे टीमों में स्थान नहीं प्राप्त कर पाना है। इसके अलावा आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले गुगली गेंदबाज वरुण धवन का टीम में अप्रत्याशित रूप से स्थान प्राप्त कर लेना है। टीम इंडिया में आईपीएल में प्रदर्शन के बूते किसी का चयन हुआ है तो वह हैं लेगब्रेक गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती।
उन्हें 2019 के सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। पर पहले मैच के अपने पहले ओवर में ही 25 रन खाने से टीम का उनसे मोहभंग हो गया था और अगले सीजन की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन ने उन्हें छोड़ दिया और केकेआर ने उन्हें खरीद लिया। इस गेंदबाज ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। वह टीम इंडिया में चुने जाने से पहले आईपीएल के अलावा सीनियर स्तर पर सिर्फ 21 मैच खेले हैं।
वह जूनियर क्रिकेट में खेलने के दौरान खेलना छोड़ चुके थे और एसआरएम यूनीवर्सिटी से पांच साल का आर्किटेक्चर का कोर्स करने के बाद क्रिकेट में लौटे हैं। टीम में स्पिनर के रूप में यजुवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं। इसलिए वरुण को इस दौरे पर खेलने का मौका मिल पाएगा कहना मुश्किल है। पर इतना जरूर है कि वह चयनकर्ताओं की निगाह में आ गए हैं।
रोहित शर्मा आईपीएल मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के शिकार बनने की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल रहे हैं और इस चोट के कारण ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में नहीं चुना गया। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टी-20 और वनडे टीमों का उप कप्तान बनाया गया है।
वहीं टेस्ट दल में विराट के डिप्टी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणो को दी गई है। केएल राहुल ने पिछले कुछ सालों में एक शानदार खिलाड़ी की छवि बनाई है। यही नहीं वह एक सफल कप्तान के तौर पर उभरे हैं। आईपीएल में वह इस समय 12 मैचों में सबसे ज्यादा 595 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। इस वजह से ही उन्हें उप कप्तानी का इनाम दिया गया है।
बीसीसीआई ने टीम की घोषणा के दौरान यह कहा कि मेडिकल बोर्ड रोहित और ईशांत शर्मा पर नजर रख रहा है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि टीम की घोषणा के कुछ ही समय बाद रोहित अबुधाबी में मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते नजर आए। इससे लगता है कि समिति ने टीम चुनने से पहले रोहित से संपर्क ही नहीं किया है। चोटिल होने की वजह से टीम में स्थान नहीं पा सके तीसरे खिलाड़ी पेस गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। पर उनका मामला बाकी सभी से थोड़ा भिन्न है।
उन्होंने अपने कॅरियर में खेलने से ज्यादा समय चोटों से उभरने में बिताया है। वैसे तो पेस गेंदबाज अन्य खिलाडिय़ों के मुकाबले ज्यादा चोटिल होते हैं। पर भुवनेश्वर तो अपने कॅरियर के दौरान जांघ, पुठ्ठे, ग्रोइन और कंधे की चोटों की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं।
वह आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते समय चोटिल हो गए थे। यह सही है कि भारतीय टेस्ट दल में बुमराह, शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं। पर फिर भी ईशांत की कमी खल सकती है। इसकी वजह ईशांत के प्रदर्शन में पिछले कुछ सालों में अनुभव की झलक दिखने लगना है।
ऋषभ पंत का वनडे और टी-20 टीमों में चयन नहीं होना उनके लिए झटका है। पंत असल में मिले मौकों को भुनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इस आईपीएल के दौरान भी बल्लेबाजी में अपने स्वाभाविक आक्रामक खेल का प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। इसके अलावा केएल राहुल के छोटे प्रारूप में विकेटकीपर की भूमिका को बखूबी निभाने से पंत के लिए टीम में जगह खत्म कर दी है। इस दौरे से भारत अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी भी करेगा। मनोज चतुर्वेदी