संस्कृत विश्वविद्यालय में समर वेकेशन की छुट्टी:5 जून से 4 जुलाई तक बंद रहेगा शिक्षण कार्य

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में समर वेकेशन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय में 5 जून से 4 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक विभागों में अवकाश घोषित किया गया है।

इस अवधि में जिस विषयों का अध्यापन कार्य पूर्ण नहीं है, उन विषयों के विभागाध्यक्ष और अतिथि व्याख्याता अध्यापन कार्य पूर्ण करायेंगे। अतिथि व्याख्याता के लिए ग्रीष्मावकाश नहीं रहेगा। समस्त अध्यापकों को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन विषयों के माडरेशन कार्य पूर्ण न हों, उसे जल्द त्रुटिरहित पूर्ण करें। जिससे परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

कुलसचिव प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश अवधि में समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि सक्षम अधिकारी के स्वीकृति के उपरान्त ही मुख्यालय से बाहर जाएं। आवश्यकतानुसार विश्वविद्यालय के उन्नति के लिए विविध समितियों की बैठकों और अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही 21 जून को आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।