ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त शिक्षकों की आवश्यकता से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया गया। इन मांगों का मूल्यांकन वित्तीय पहलुओं, विद्यार्थियों की संख्या और विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति के आधार पर किया गया।
कार्य परिषद ने विश्वविद्यालय में रिक्त शिक्षकीय पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी करने पर सहमति व्यक्त की, ताकि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावी रूप से संचालित हो सकें। परिषद ने सीएएस के अंतर्गत शिक्षकों के पदोन्नयन के लिए भी सर्वसम्मति से अपनी सहमति दी। बैठक में प्रो. मुनेश, प्रो. तनवीर खादिजा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सऊबान सईद, रजिस्ट्रार डॉ. महेश कुमार तथा विशेष आमंत्रित सदस्य विकास और संजीव गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही कुलसचिव डॉ. महेश कुमार द्वारा संपादित की गई।विभागों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा योग्य शिक्षकों को समयानुसार पदोन्नति प्रदान करना संस्थान की शैक्षणिक सुदृढ़ता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
