शिक्षक की करतूत: लखनऊ में ले जाकर छात्र को जलाकर मारने की कोशिश, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) एक निजी इंस्टीट्यूट में जीटीआई की पढ़ाई कर रहे छात्र के पिता ने उसके दो शिक्षक और एक साथी छात्र पर उसे लखनऊ ले जाकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। छात्र के पिता का कहना है कि बुरी तरह झुलसे उनके बेटे को बचाने के लिए डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े।

कुंडरिया खुर्द गांव में रहने वाले कल्लूराम के मुताबिक उनके बेटे योगेश ने फरीदपुर क्षेत्र के एक निजी इंस्टीट्यूट से जीटीआई की पढ़ाई की थी। 31 जनवरी को फरीदपुर के ही एक छात्र और इंस्टीट्यूट के दो शिक्षक उसे नौकरी लगवाने का झांसा देकर लखनऊ ले गए। लखनऊ में आरोपियों ने योगेश से चार लाख रुपये की मांग की। उसने यह रकम देने से इनकार किया तो तीनों ने उसे गोमतीनगर के एक घर में जलाकर मारने की कोशिश की। किसी तरह वह बचकर भाग निकला और सड़क पर आकर बेहोश हो गया। होश आने पर उसने खुद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती पाया।

कल्लूराम के मुताबिक पुलिस की सूचना पर वह लखनऊ पहुंचे और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े। कल्लूराम ने थाना बिशारतगंज में दी तहरीर में कहा है कि बेटे का इलाज कराने की वजह से अब तक शिकायत नहीं कर सके। इंस्पेक्टर बिशारतगंज बृजकिशोर मिश्रा का कहना है कि घटनास्थल लखनऊ का है इसलिए रिपोर्ट वहीं दर्ज की जाएगी।