गोरखपुर में धूम-धाम से मना टीचर्स-डे:प्राइमरी से लेकर जूनियर स्कूलों में दिखा उत्साह

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर पूरे देश में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। गोरखपुर में भी सभी शिक्षण संस्थानों और कोचिंगो में टीचर्स-डे बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। डीडीयू के संवाद भवन में टीचर्स डे पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए VC प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय आपका और हमारा है। इसे संजो के रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की तर्ज पर कैशलेश मेडिकल फैसिलिटी को शीघ्र ही लागू किया जाएगा।

VC ने टीचर्स को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी अकादमिक रूप से बहुत सक्षम फैकल्टी है। यहां के स्टूडेंट्स में बहुत क्षमत है। नैक मूल्यांकन में A++ पाने के बाद विश्वविद्यालय को और आगे ले जाने की जिम्मेदारी मेरे कंधो पर है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के टीचर्स में महिलाओं का अनुपात बढ़ाया जाएगा।

वन पर्सन वन पोस्ट की व्यवस्था लागू होगी

VC ने कहा जल्द ही यूनिवर्सिटी में वन पर्सन वन पोस्ट लागू किया जाएगा। किसी भी शिक्षक के पास एक से अधिक प्रशासनिक दायित्व नहीं रहेगा, जिससे शिक्षण कार्य प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोशिश होगी सभी का सहयोग लिया जाए और सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। किसी भी शिक्षक की प्रोन्नति नहीं रुकेगी। इसके पहले यूनिवर्सिटी के सारे डिपार्टमेंट्स में टीचर्स-डे सेलिब्रेट किया गया। हिंदी, पत्रकारिता, संस्कृत, अंग्रेजी और साइंस फैकल्टी में स्टूडेंट्स ने अपने टीचर्स को शुभकामनाएं देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।