नुकीलेदार जूते पहन स्कूल आया टीचर, छात्र को देख तमतमा गया चेहरा, पैरों में उकेर दी छाप!

# ## UP

(www.arya-tv.com) टीचर का काम होता है बच्चों को सही मार्ग दिखाना. पढ़ाई-लिखाई के अलावा दुनिया में कैसे सर्वाइव करें, इसकी भी सीख बच्चे को टीचर देता है. यही वजह है कि टीचर्स को गुरु कहा जाता है. गुरु यानी जो सिखाए. मां-बाप के अलावा टीचर्स के ऊपर ही ये जिम्मेदारी होती है कि वो बच्चे को सही इंसान बनाए. हालांकि, इसके लिए प्यार के साथ कभी-कभी सख्ती बरतनी जरुरी होती है.

पहले के समय में टीचर्स द्वारा बच्चों के साथ सख्ती दिखाई जाती थी. बच्चों की गलतियों पर टीचर्स उन्हें मारते थे. इस वजह से हर स्कूल में ऐसे कुछ टीचर्स होते थे, जिनसे बच्चे डरते थे. उनकी क्लास में माहौल गंभीर होता था. लेकिन अब ऐसे टीचर्स पर कार्यवाई की जाती है. बच्चों को मारने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसकी वजह है, कुछ टीचर्स द्वारा सख्ती के नाम पर बच्चों को घायल कर देना. ऐसा ही एक मामला भोपाल के एक स्कूल से सामने आया,जहां बच्चे के मामा ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

जूतों से की पिटाई
भोपाल के संत माइकल स्कूल के ग्यारहवीं के छात्र को स्कूल के टीचर अबान द्वारा बेरहमी से मारा गया. टीचर ने बच्चे की जूतों और लात से पिटाई की. बच्चे के मामा ने जिला शिक्षा विभाग में भी इसकी शिकायत कर दी है. शिकायत की जांच की जा रही है. बच्चे के पांव बुरी तरह छील गया हैं. बताया जा रहा है कि टीचर ने नुकीलेदार जूतों से ही छात्र की पिटाई कर दी थी.