(Ary News Lucknow) Vivek Sahu–.आप सभी लोगो ने रोड पर चलने वाली टैक्सी देखि है तथा उस पर सैर किया है परंतू अब आप उड़ने वाली टैक्सी के बारे में जानेंगे तथा जल्द ही आप उस पर सैर करेंगेकार कंपनी रोल्स रॉयस 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाली टैक्सी बना रही है। 2020 से पहले इसे लॉन्च करने की तैयारी है। इसमें एक बार में पांच यात्री सफर कर सकेंगे। टैक्सी को एक बार चार्ज कर 800 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी।
कंपनी के मुताबिक, कंपनी इसी हफ्ते हैम्पशायर में होने वाले एक एयर-शो में इसका प्रदर्शन करेगी। इस एयर-शो में विश्व की कई जानी मानी कंपनियां भी अपना हुनर दिखाएंगी। रोल्स रॉयस पहले ही हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और शिप इंजन बना चुकी है।एक बार चार्ज करने पर यह टैक्सी 800 किलोमीटर तक जयगी
रोल्स रॉयस इस टैक्सी में अपनी एम250 गैस टरबाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 500 किलोवाट की ऊर्जा उत्पन्न करेगी। इसमें कम आवाज करने वाला इंजन इस्तेमाल होगा। इसकी हाईब्रिड डिजाइन के चलते इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा। इसमें लगे विंग 90 डिग्री तक घूम सकेंगे, जिससे यह सीधा टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है।