10 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं 36 साल की तनुश्री दत्ता

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड में 2018 में मीटू मूवमेंट की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। 2010 से फिल्मों से दूर तनुश्री अब बॉलीवुड में कमबैक के लिए कमर कस चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया है। तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की फोटो भी शेयर की है जिसमें उनका वजन पहले से काफी कम नजर आ रहा है।

कमबैक के लिए कम किया वजन

तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कुछ पुरानी खबरें मीडिया में चल रही हैं कि मैं लॉस एंजिलिस में IT जॉब कर रही हूं। मैं IT ट्रेनिंग ले रही थी और US गवर्नमेंट के डिफेंस सेक्टर में मेरे लिए बेहतरीन जॉब अपॉरच्युनिटी थी लेकिन अपने आर्टिस्टिक करियर को एक्सप्लोर करने के इरादे से मैंने यह जॉब नहीं की।’

‘मैं दिल से आर्टिस्ट हूं और कुछ बुरे लोगों की वजह से मुझे अपने काम से दूर होना पड़ा था, मैंने सोचा जल्दबाजी में मैं अपना प्रोफेशन ना बदलूं और बॉलीवुड के कुछ ऑप्शंस पर दोबारा विचार करूं। बॉलीवुड और मुंबई से मेरा लगाव है तो मैं कुछ समय तक वहां रहूंगी और कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी।’