दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले डेयरी संचालक की हत्या बागपत के डौला गांव के रहने वाले तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी और बाद में सूखे तालाब में उसके शव को दबा दिया. डेयरी संचालक अपने 40 लाख रुपये लेने आया था, लेकिन तांत्रिक ने उसे उधार के रुपये नहीं बल्कि मौत दे दी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर डेयरी संचालक का शव बरामद कर लिया है.
दिल्ली के बुराड़ी स्थित संतनगर कालोनी का रहने वाला राहुल गोयल डेरी संचालक है. राहुल गोयल की बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव के तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ भगत से कई सालों से जान पहचान है और रुपयों का लेनदेन भी है. राहुल ने इंद्रपाल को 40 लाख रुपये ब्याज पर दे रखे थे. राहुल दो जुलाई को स्कूटी से डौला गांव में अपने रुपये लेने के लिए इंद्रपाल के पास आया था, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा.
मृतक की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत
राहुल की पत्नी कीर्ति की शिकायत पर सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने इंद्रपाल को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उधार के रुपये न देने पड़े, इसलिए उसने ही अपने तीन साथियों के साथ राहुल गोयल की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को डौला-बसौद मार्ग स्थित सूखे तालाब में दबा दिया. इंद्रपाल ने राहुल की हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी इसलिए उसने ही राहुल को रुपये देने के लिए बुलाया था.
पुलिस ने तांत्रिक इंद्रपाल की निशानदेही पर राहुल गोयल के शव को तालाब से बरामद कर लिया. राहुल की पत्नी कीर्ति ने आरोपी तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ भगत और सचिन को नामजद करते हुए दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि राहुल गोयल की पत्नी कीर्ति ने आरोपियों के खिलाफ अपने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद इंद्रपाल उर्फ भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी ने क्या बताया?
इंद्रपाल का कहना है कि उसने 35 लाख रुपये वापस कर दिए थे, लेकिन राहुल ज्यादा रुपए मांग रहे थे. उन्हें जमीन बेचने की नौबत आ गई थी, जिसके कारण उन्होंने राहुल की हत्या की साजिश रचते हुए उन्हें गांव में बुलाया और सचिन के अलावा दो और लोगों के साथ मिलकर राहुल की हत्या करने के बाद शव को तालाब में दबा दिया. हत्या का राजफाश करते हुए राहुल के शव को बरामद कर आरोपी इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है.
डौला गांव का रहने वाला तांत्रिक इंद्रपाल राहुल से कम ब्याज पर रुपये लेकर लोगों को ज्यादा ब्याज पर रुपये देने का कार्य करता था. इसी कारण राहुल के उस पर लगभग 40 लाख रुपये उधार हो गए. इंद्रपाल गांव में परचून की दुकान भी करता है और अपने घर पर हर शनिवार को 12 बजे से शाम 4 बजे तक दरबार लगाता था, जिसमें उसके अनुयायी मौजूद रहते हैं. राहुल गोयल दिल्ली में दूध की डेयरी चलाते है. उन्होंने डौला गांव के इंद्रपाल को ब्याज पर रुपये दिए थे. इंद्रपाल पूजा पाठ का कार्य भी करते है. इंद्रपाल ने राहुल से छह साल के दौरान रुपये उधार लिए थे.