(www.arya-tv.com)सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए कनार्टक को 4 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रन बनाने थे और अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए कनार्टक ने 7 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर बनाया था। टीम के लिए अभिनव मनोहर (46) टॉप स्कोरर रहे, जबकि प्रवीण दुबे ने भी (33) रनों का योगदान दिया।शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान मनीष पांडे फाइनल से कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। तमिलनाडु के लिए युवा स्पिनर साई किशोर ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 152 रनों के टारगेट को तमिलनाडु ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में विजयी छक्का लगाने वाले शाहरुख खान ने 15 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की आतिशी पारी खेली।
लगातार दूसरी बार जीती ट्रॉफी
तमिलनाडु की टीम लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में सफल रही। पिछले साल टीम ने फाइनल में बड़ौदा को 7 विकेट से हराया था। उस समय टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक थे। ओवरऑल तमिलनाडु तीसरी बार SMAT चैंपियन बनने में सफल रही। सबसे पहले टीम ने ये खिताब 2006/07 में जीतकर अपने नाम किया था।