रुझानों के बीच पीएम मोदी-अमित शाह ने की चंद्रबाबू नायडू से बात, ये है कारण

# ## National

(www.arya-tv.com)लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गिनती के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू से बात की.

सूत्रों ने आगे बताया कि चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक बनाए जाने को लेकर बात की गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से ऐसे समय पर बात की जब कुछ देर पहले ही उनसे कांग्रेस के नेतृत्व ने संपर्क साधा था.

टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में अगर बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता है तो वो चाहती है कि उसके गठबंधन में शामिल दल साथ में बने रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती राउंड की गिनती में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. टीडीपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होता है तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है.

किसे कितनी सीटें मिल रही है? 
चुनाव आयोग के मंगलवार (4 जून) की दोपहर 1.30 बजे तक आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 2 सीटें जीत चुकी तो 237 पर आगे हैं. वहीं टीडीपी 16 सीटों पर आगे हैं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस 98 सीटों पर आगे हैं.