अफगान हुकूमत अमेरिकी हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां PAK भेज रही;क्या है मंशा

# ## International

(www.arya-tv.com)15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान के नए कारनामे सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने जारी किया है। इसमें दिखाई देता है कि कैसे बड़े-बड़े ट्रॉलों के जरिए हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां अफगानिस्तान से पाकिस्तान भेजी जा रही हैं। ये वही हथियार और गाड़ियां हैं, जो अमेरिकी सेना वापसी के वक्त अफगानिस्तान में छोड़ गई थी और अब इन पर तालिबान का कब्जा है। अब तक ये साफ नहीं हो सका कि तालिबानी हुकूमत ये सामान पाकिस्तान क्यों भेज रही है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच का  है वीडियो 
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अफगान जर्नलिस्ट माजिद करार ने पोस्ट किया है। बाद में इसकी समरी कनाडा के पूर्व डिप्लोमैट क्रिस एलेक्जेंडर ने अफगानिस्तान के ही एक और जर्नलिस्ट हबीब खान के हवाले से पोस्ट की है। हबीब दुनिया के कई बड़े मीडिया हाउसेज के लिए काम कर चुके हैं।

वीडियो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चमन बॉर्डर का बताया जाता है। इसमें दिखाई देता है कि अफगानिस्तान से कुछ बख्तरबंद गाड़ियां पाकिस्तान की तरफ ट्रॉलों में लोड करके भेजी जा रही हैं। माना जा रहा है कि कुछ हथियार भी पाकिस्तान भेजे गए हैं।

 मिलिट्री एक्सपर्ट पहले ही वॉर्निंग दे चुके हैं
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि तालिबानी हुकूमत आखिर इस सामान को पाकिस्तान क्यों भेज रही है। क्या इनका इस्तेमाल पाकिस्तान सेना करेगी? क्या तालिबान ने इन्हें पाकिस्तान को किसी सौदेबाजी के तहत दिया है? या फिर इन्हें रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है।

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब तालिबान और पाकिस्तान के बारे में यह बात सामने आई है। मिलिट्री एक्सपर्ट पहले ही यह वॉर्निंग दे चुके हैं कि तालिबान और पाकिस्तानी सेना अमेरिकी हथियारों और दूसरे मिलिट्री इक्युपमेंट्स का गलत फायदा उठा सकते हैं।