एक्टर्स के टैलेंट:आमिर चैस तो शाहिद डीजे में हैं माहिर, करोड़ों में बिकती हैं सलमान खान की पेंटिंग्स

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड में कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जो बेहतरीन एक्टर तो हैं ही साथ ही उनके पास और भी टैलेंट हैं। भाईजान हो या मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो एक्टिंग के जरिए अपने फैंस को दीवाना बनाने के अलावा भी ऐसे टैलेंट रखते हैं जिससे उनके फैंस शायद अंजान हैं। तो चलिए आज जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स और उनके हिडन टैलेंट को।

आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, पर आपको पता है कि अगर आमिर एक्टर न होते तो क्या होते। अरे भई अगर आमिर एक्टर ना होते तो वो चैस प्लेयर होते। आमिर को चैस खेलने का खासा शौक है साथ ही वो बेहतरीन चैस प्लेयर भी हैं। आमिर ने चैस लिजेंड विश्वनाथन आनंद के साथ भी चैस खेला है। इसके अलावा उनके को-स्टार्स भी उनके चैस प्रेम की तारीफ करते आए हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की एक्टिंग और एक्शन सीन के सभी कायल हैं। इसके अलावा आप उनके स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट प्रेम भी किसी से छु्पा नहीं हैं। लेकिन इसके अलावा खिलाड़ी कुमार कुकिंग के भी खासा शौकिन हैं। अक्षय अक्सर अपने कुकिंग लव को सोशल मीडिया पर शो करते आए हैं। वो अपने फ्री टाइम में अक्सर कुकिंग करते नजर आते हैं और उनके हाथ के खाने की तारीफ उनके को-स्टार्स भी करते नहीं थकते।

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की एक्टिंग और फिल्मों के तो सभी दीवाने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान एक बेहतरीन पेंटर भी हैं। सलमान अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी पेंटिंग की तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं। सलमान के पनवेल स्थित बंगले पर उनकी पेंटिंग का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है। भाईजान की पेंटिंग्स करोड़ों में बिकती है हालांकि सल्लु अपनी पेंटिंग्स से कमाया पैसा कभी अपने पर्सनल यूज के लिए नहीं रखते। उनकी पेंटिंग्स से कमाए गए पैसे उनके ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन को जाते हैं जो लोगों की भलाई के लिए काम करता है।

शाहिद कपूर बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं पर उनके फैंस शायद ही जानते हों कि शाहिद एक बेहतरीन एक्टर के साथ एक अच्छे डीजे भी हैं। शाहिद अक्सर अपने फ्री टाइम में धुनों को मिक्स करना पसंद करते हैं।