बार-बार हाथ धोने से ड्राई हो गई है हाथों की स्किन, इन 5 तरीकों से बनाएं इसे सॉफ्ट

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)कोरोना काल के चलते बार-बार हाथ धोना आपकी जरूरत है। लेकिन इस वजह से अगर हाथों की स्किन ड्राई हो गई है तो यहां बताए जा रहे ये पांच टिप्स आपके हाथों की स्किन को मुलायम बनाने में मदद करेंगे। इसे अप्लाय करने के कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

1. ग्लिसरीन में गुलाब जल और नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से नमी बनी रहती है। हफ्ते मे तीन बार इस टिप्स का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को मुलायम रख सकते हैं।

2. कच्चे दूध को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब एक घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। रोज़ाना ऐसा करने पर कुछ ही वक्त में आपको फायदा नजर आएगा।

3. पका हुआ केला मैश करके उसमें शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें। इसे हाथों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

4. एलोवेरा जैल अपने हाथों पर लगाएं और कुछ समय बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इससे स्किन की सॉफ्टनेस तो बढ़ती ही है, साथ ही कालापन भी दूर होता है।

5. दो छोटे चम्मच मलाई में एक छोटा चम्मच दूध और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को हाथों पर लगाएं। 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और इसके बाद पानी से साफ कर लें।