(www.arya-tv.com)पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के यूनीक कपड़े हमेशा चर्चे में रहते हैं। पिछले 13 सालों से ये शो चल रहा है। इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी अलग-अलग डिजाइनर आउटफिट में नजर आते हैं। रंगीन कलर और फ्लोरल डिजाइन से उनकी शर्ट को डिजाइन किया जाता है। उनकी यूनीक डिजाइनर शर्ट मुंबई के रहने वाले जीतूभाई लखानी बनाते हैं और वे लोगों को काफी आकर्षित करती है।
जीतूभाई लखानी जेठालाल की शर्ट डिजाइन करते हैं
पिछले 13 साल से जेठालाल की ये यूनीक डिजाइनर शर्ट मुंबई के रहने वाले जीतूभाई लखानी बनाते हैं।
जीतूभाई बताते हैं, “शो की शुरुआत से दिलीप जोशी की हर शर्ट को डिजाइन कर रहा हूं। शो में जब कोई स्पेशल सेगमेंट शूट होता है तो उसके लिए खास तैयारी करनी होती है। एक स्पेशल शर्ट को डिजाइन करने में तकरीबन 3 घंटे लगते हैं और फिर उसे बनाने में कुछ 2 घंटे। जिस तरह का रिस्पांस दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी से मिलता हैं, वे वाकई में हमें और अच्छा काम करने में मोटिवेट करता है।”
जेठालाल जैसे कपड़े मागंने आते
जीतूभाई जहां डिजाइन डिपार्टमेंट का ख्याल रखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके छोटे भाई रोहित लखानी अपने ब्रांड के प्रमोशन का जिम्मा उठाते हैं। रोहित बताते हैं, “हमारे यहां ऐसे कई कस्टमर्स आते हैं जिन्हें जेठालाल जैसे कपड़े चाहिए होते हैं। शुरुआत में हमें यकीन नहीं होता था कि हमारा कलेक्शन लोगों को इतना पसंद आएगा। आज हम वैलेंटाइन से लेकर शादी तक, हर मौके के लिए अलग-अलग यूनीक आउटफिट बनाते हैं। अलग-अलग थीम के शर्ट बनाना जीतूभाई का आईडिया था जो अब आम लोगों के बीच भी काफी पॉपुलर हो गया है।” बातचीत के दौरान, दोनों भाई ने बताया कि कुछ साल पहले मकर संक्रांति के मौके पर जेठालाल के लिए बनाया गया शर्ट जिस पर असली फिरकी और पतंगें लगी थीं वो उनका अब तक का सबसे फेवरेट कॉस्टयूम है।
