संकट में टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग!

# ## Game

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट जगत में बड़ा उलटफेर! बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि मौजूदा हालात में उनकी टीम भारत में कोई मैच नहीं खेलेगी। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए BCB ने ICC से औपचारिक अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, और अब ICC को शेड्यूल में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं।

विवाद की जड़ क्या है?

यह पूरा मामला तब गर्माया जब IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत में उठे विरोध के बाद BCCI ने KKR को निर्देश दिया कि मुस्तफिजुर को रिलीज किया जाए। KKR ने यह कदम उठा लिया, जिसके बाद बांग्लादेश में भारी नाराजगी फैल गई।

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि अगर एक कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं खेल सकता, तो पूरी टीम कैसे सुरक्षित महसूस करेगी? इसी के चलते BCB ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और ICC को पत्र लिखकर मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता (तीन मैच) और मुंबई (एक मैच) में निर्धारित थे।

ICC के सामने क्या विकल्प?

ICC अब मुश्किल स्थिति में है।

पहला रास्ता: बांग्लादेश की मांग मानकर मैच श्रीलंका ट्रांसफर करना। इससे शेड्यूल में बड़े बदलाव होंगे, ब्रॉडकास्ट और लॉजिस्टिक्स प्रभावित होंगे, लेकिन पाकिस्तान के मैच पहले ही श्रीलंका में शिफ्ट किए जा चुके हैं, तो यह मुमकिन लगता है।

दूसरा विकल्प: शेड्यूल न बदलना। अगर बांग्लादेश नहीं आता, तो उसके मैच रद्द माने जा सकते हैं और विरोधी टीमों को वॉकओवर से पॉइंट्स मिल सकते हैं। क्रिकेट इतिहास में 1996 और 2003 वर्ल्ड कप में सुरक्षा कारणों से ऐसा हो चुका है।

तीसरा, सबसे कड़ा कदम: अगर बांग्लादेश पूरा टूर्नामेंट छोड़ दे, तो ICC किसी क्वालिफायर टीम को उनकी जगह दे सकता है।

फिलहाल BCB ने पूरा वापस लेने का ऐलान नहीं किया है, सिर्फ भारत में खेलने से मना किया है। लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम तैयार है, लेकिन venue बदलने का इंतजार कर रही है। अब ICC का अगला फैसला टूर्नामेंट के भविष्य को तय करेगा। क्या यह विवाद क्रिकेट को राजनीति से अलग रख पाएगा? सभी की नजरें ICC पर टिकी हैं।