(www.arya-tv.com)रविवार को जैसे ही न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को हराया। टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोहली ने यह ट्वीट 20 मार्च 2012 को एशिया कप के दौरान किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है।’अब इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तानी फैंस कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वे इस ट्वीट को लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं और इस पर उल्टे-सीधे कमेंट लिख रहे हैं। इसे पाकिस्तानी लोग इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप से जोड़ रहे हैं।
टीम इंडिया 2012 के एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर कप जीता था। वहीं, अभी खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। टीम इंडिया सुपर-12 से ही बाहर हो गई है।