गोरखपुर के इस स्टेडियम का होगा कायाकल्प, खिलाड़ियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  यूपी के गोरखपुर स्थित सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. इस स्टेडियम में खेल को बढ़ावा देने के लिए नई सुविधाओं से लैस किया जाएगा. खिलाड़ियों की वर्षो पुरानी मांग पर अमल करते हुए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल का पहला इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन और अन्य खेलों के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्रशिक्षण का रास्ता साफ हो गया है.

खिलाड़ी कर रहे हैं बेहतर संधासन की मांग

हालांकि, स्टेडियम में पहले से ही कुछ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है. लेकिन, खिलाड़ियों को बेहतर संसाधनों की दरकार लंबे समय से है. बास्केटबॉल कोर्ट की खराब स्थिति, पेंटिंग में कमी और खिलाड़ियों के लिए विशेष जिम की जरूरत जैसे मुद्दे लंबे समय से उठाए जा रहे थे. खिलाड़ी चाहते हैं कि अत्याधुनिक टेक्नो जिम मिले, जिससे फिटनेस और प्रदर्शन में सुधार हो सके. वहीं हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ और अलग मैदान की मांग भी जोर पकड़ रही है, ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके.

स्टेडियम निर्माण में 14 करोड़ होंगे खर्च 

इस नए इंडोर स्टेडियम का निर्माण 14 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. जिसमें सभी इंडोर खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट और दर्शक दीर्घा का निर्माण होगा. इससे पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रशिक्षण और टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा. कुश्ती के लिए प्रदेश का पहला वातानुकूलित हॉल भी यहां बनाया जा रहा है, जो खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगी.

खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल की रहेगी व्यवस्था

स्टेडियम में बाहरी खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि विभिन्न खेलों के शिविर के दौरान खिलाड़ियों को रहने और खाने की चिंता से मुक्ति मिल सके. इसके अलावा, फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि चोट लगने पर खिलाड़ियों को तुरंत इलाज मिल सके. पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ ने इंडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस फैसले से गोरखपुर और आस-पास के क्षेत्र के खिलाड़ी ना सिर्फ बेहतर प्रशिक्षण पा सकेंगे बल्कि अपनी खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकेंगे.