₹999 में ‘स्वॉट airLIT 006’ लॉन्च: वायरलेस ईयरबड्स में मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटी

# ## Technology

(www.arya-tv.com) एक हजार रुपए से कम के पोर्टेबल ईयरबड्स खरीदने के इच्छुक यूजर्स के लिए स्वॉट कंपनी ने नया तोहफा दिया। कंपनी ने ₹999 की कीमत में ‘स्वॉट airLIT 006’ ईयरबड्स लॉन्च किए। वायरलेस ईयरबड्स में डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने 10 मीटर कनेक्टिविटी रेंज का दावा किया। ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक परफॉर्म करेंगे।

4 डिफरेंट कलर्स में अवेलेबल
स्वॉट airLIT006 का डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी पोर्टेबल ईयरबड्स की तरह ही है। ईयरबड्स ब्लैक, व्हाइट, लाइट पिंक और क्रीम कलर में अवेलेबल है। हल्के बॉक्स में रखे दोनों ईयरबड्स के बीच लाइट दी गई है। लाइट्स से कनेक्टिविटी और चार्जिंग का चेक कर सकेंगे। बॉक्स के अंदर ही चार्जिंग केबल और एक्स्ट्रा रबर कैप्स मिलेंगी।

डिवाइस में मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटी
बॉक्स से बाहर आते ही ईयरबड्स आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाएंगे। दोनों ईयरबड्स पर स्ट्रॉन्ग टच कंट्रोल मिलेगा। डिजिटल टच कंट्रोल से आपको कॉल कट करने और उठाने समेत म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल करने और नंबर डायल करने की सुविधा भी मिलेगी। प्ले और पॉज करने के साथ पिछला और अगला सॉन्ग भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज
स्वॉट airLIT 006 में आपको IPX4 वॉटर प्रोटेक्शन मिलेगा। कंपनी ने 10 मीटर तक कनेक्टिविटी रेंज का दावा किया है। टाइप-C चार्जर की 10 मिनट चार्जिंग में 100 मिनट प्लेबैक और सिंगल चार्ज में 20 घंटे प्लेबैक की बात कही गई है। ऑनलाइन मार्केट में ऑफर अप्लाई करने के बाद इन ईयरबड्स को आप 899 में भी खरीद सकते हैं।