मिडिल क्लास की फेवरेट कार पर आया डिस्काउंट, खरीदने पर 38000 रुपये तक की होगी बचत

# ## Business

(www.arya-tv.com)मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 सीटर कार में से एक Maruti Swift पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस न्यू जनरेशन कार के ऑटोमैटिक वर्जन पर 38000, मैनुअल पर 33000 और सीएनजी वर्जन पर 18000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कंपनी अपनी थर्ड जनरेशन Swift पर यह छूट दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी फोर्थ जनरेशन नई स्विफ्ट को लॉन्च किया था।

बता दें मई 2024 में Maruti की गाड़ियों में सबसे ज्यादा Swift के 19393 यूनिट्स की सेल हुई थी। आखिर इस कार में ऐसा क्या है जो सालों से यह कार लोगों की फेवरेट बनी हुई है। दरअसल, यह बजट कार है जो मिड सेगमेंट लेवल में किफायती दाम पर मिलती है। कार के सीएनजी इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है और यह हाई माइलेज और न्यू जनरेशन फीचर्स के साथ आती है।

बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम

Maruti Swift में 1.2 लीटर का इंजन दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी अपनी इस कार के बेस वेरिएंट को 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। कंपनी के फोर्थ जनरेशन वर्जन का सीएनजी पावरट्रेन जल्द लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर यह कार 34km/kg की हाई माइलेज देगी। हाई पावर के लिए कार में 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

Maruti Swift के स्मार्ट फीचर्स

  • मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन
  • पेट्रोल पर 26 kmpl की माइलेज
  • 6 वेरिएंट और 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • डिजिटल कलस्टर और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील
  • एलईडी हेडलाइट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज