‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर देखकर दिन भर रोती रहीं स्वरा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में हंसते-बोलते सुशांत सिंह राजपूत ने सभी की आंखें नम कर दीं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज के बाद से ही ट्रेलर ट्रेंड में बना हुआ है। ट्रेलर को देखकर बॉलीवुड सितारे भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए फैंस से फिल्म देखने की अपील भी कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ‘दिल बेचारा’ ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने दुखी होकर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है और बताया कि ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर देखकर वह दिन भर रोती रहीं।

 स्वरा भास्कर ने कहा कि सुशांत का ऐसे सुसाइड करना हम सबके लिए और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बेहद दुखद घटना है। लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा दुख की बात यह है कि मैं सुशांत को बिल्कुल जानती नहीं थी। मुझे कभी मौका ही नहीं मिला उनके साथ काम करने का और बहुत सारी खूबियां उनके जाने के बाद पता चली। जैसे उन्हें किताब पढ़ने का शौक था और वह साइंस और नई चीजों को सर्च करने के भी शौंकिन थे। अब सोचती हूं काश मैं उनकी दोस्त बनी होती और उन्हें जान सकती।