(www.arya-tv.com) : उत्तर प्रदेश की राजनीति में सबसे विवादित बयान देने वाले नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी टॉप लिस्ट में आता है। स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं और पार्टी बदलने में माहिर माने जाते हैं। मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव में उतरे लेकिन अभी तक सामने आये रुझानों में उनकी हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य की हालत खराब
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सपा में गए और फिर सपा से निकलने के बाद अपनी पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सिंबल पर मैदान में थे लेकिन 11 बजे तक हुई वोटों की गिनती में मौर्य को महज 4739 वोट मिले।कुशीनगर से बीजेपी ने विजय कुमार दुबे, समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह, बसपा से शुभ नारायण चौहान समेत कुल दस लोग मैदान में थे। रुझानों में कुशीनगर से बीजेपी उम्मीदवार 12634 वोटों से पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर सपा और तीसरे नंबर पर BSP है। चौथे नंबर पर स्वामी प्रसाद मौर्य हैं।