(www.arya-tv.com)सुरेश खन्ना वित्त मंत्री उ.प्र. सरकार के नेतृत्व में लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरुकता एवं सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता महारैली’ का आयोजन किया गया। रैली का प्रारम्भ गोमती नगर स्थित 1090 चैराहे पर राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना एवं मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
महापौर द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित विधायक सुरेश तिवारी, विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधायक अविनाश त्रिवेदी , विधान परिषद सदस्य ई. अवनीश कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एवं सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का स्वागत करते हुए रैली के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर पार्षद रामकृष्ण यादव एवं रजनीश गुप्ता भी उपस्थित रहें। तत्पश्चात नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा स्वच्छता रैली को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि स्वच्छ और सुंदर होने से लखनऊ शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे शहर की सम्पन्नता बढ़ेगी और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगे, साथ ही पर्यटन से जुड़े अन्य व्यापार व सेवाओं का विकास होगा।
मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि इस रैली से नागरिको को स्वच्छता के प्रति संदेश जाने से जनसहभागिता बढ़ेगी। मंत्री द्वारा कहा गया कि पूर्व स्वच्छता रैंकिंग में गत वर्षो में लखनऊ 121वें स्थान तथा उसके पश्चात 12वें स्थान पर आया। निरन्तर इस प्रकार से परिश्रम, जनसहयोग एवं जागरुकता होगी तो अवश्य ही लखनऊ देश में स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आयेगा और इस उद्देश्य के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। मा. मंत्री जी द्वारा कहा गया कि
’हम सब ने यह ठाना हैय लखनऊ को स्वच्छ बनाना हैय’
’यू.पी. भी सम्मानित होगाय लखनऊ ही शुरुआत करेगाय’
तत्पश्चात रैली 1090 गोमती नगर से प्रारम्भ होकर कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, राजभवन, हजरतगंज से बी.जे.पी. कार्यालय मोड़ होते हुए लालबाग झण्डी वाला पार्क पर समाप्त हुई।
रैली स्थल के गोमती नगर एवं लालबाग के मंच का संचालन ‘स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति’ के संयोजक श्री सुनील मिश्रा द्वारा किया गया। रैली में विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ लगभग 4 हजार नागरिको, स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें वार्डो में गठित स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यगण, समस्त नगर निगम अधिकारीध्कर्मचारी, सफाई कर्मी, गोमती नगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधिगण, स्वच्छ भारत मिशन की चैम्पियंस की टीम, ईकोग्रीन के अधिकारी व कर्मी द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली को सफलतापूर्वक संचालित करने में नगर निगम द्वारा संचालित अटल बिहारी बाजपेयी डिग्री कालेज एवं अमीनाबाद इंटर कालेज के विद्यार्थियों व अध्यापको को विशेष सहयोग रहा।
रैली के समापन स्थल लालबाग स्थित झण्डी वाला पार्क में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा स्वच्छता एवं वातावरण प्रोत्साहन समिति’ के संयोजक सुनील मिश्रा, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव तथा नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रैली के सफल आयोजन पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। पार्षद उपनेता (भाजपा पार्षद दल) रामकृष्ण यादव द्वारा कार्यक्रम समाप्ति पर कहा गया कि यह इस कार्यक्रम समाप्ति नहीं वरन यहाँ से स्वच्छता के प्रति जनसहभागिता व जागरुकता बढ़ाने तथा लखनऊ को स्वच्छ बनाने के प्रयास है। रैली के उद्देश्य को सफल बताते हुए कहा गया कि इस स्वच्छता महारैली के माध्यम से शहर को स्वच्छता का संदेश आम जनमानस तक जायेगा तथा शहर पहले से और अधिक स्वच्छ होगा।