2022 में लॉन्च होगी 5 डोर जिम्नी:टोक्यो मोटर शो कैंसल होने की वजह से अब अगले साल आएगी

Technology

(www.arya-tv.com)  मारुति सुजुकी जिम्मी के 5 डोर वैरिएंट की डिटेल धीरे-धीरे सामने आ रही है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑफ रोड SUV को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसे ऑटो एक्सपो 2020 में इसे पहली बार पेश किया गया था। इसके बाद से ही ये लगातार सुर्खियों में है। पिछले महीने 5 डोर वैरिएंट के फोटोज भी सामने आए थे। जिनमें ये काफी स्टाइलिश दिख रही है।

autoc-one के मुताबिक, इसे अक्टूबर 2021 में होने वाले टोक्यो मोटर शो के दौरान पेश किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से शो को कैंसल कर दिया गया है। इसी वजह से इसकी लॉन्चिंग अगले साल होगी।

डायमेंशन: 3 डोर जिम्नी Vs 5 डोर जिम्नी

डायमेंशन 5 डोर जिम्नी 3 डोर जिम्नी
लंबाई 3850mm 3550mm
चौड़ाई 1645mm 1645mm
ऊंचाई 1730mm 1730mm
व्हीलबेस 2550mm 2550mm
ग्राउंड क्लियरेंस 210mm 210mm
कर्ब वेट 1190kg 1090kg

5 डोर जिम्नी का इंजन

इस ऑफ-रोड कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000 rpm पर अधिकतम 101bhp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 130 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा। ये इंजन न्यू ब्रेजा, अर्टिगा और सियाज में भी आ रहा है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा।

इंजन: 3 डोर जिम्नी Vs 5 डोर जिम्नी

इंजन 5 डोर जिम्नी 3 डोर जिम्नी
इंजन 1460cc 1460cc
पावर 102hp पर 6000rpm 102hp पर 6000rpm
टॉर्क 130Nm पर 4000rpm 130Nm पर 4000rpm
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल- 4-स्पीड ऑटोमैटिक 5-स्पीड मैनुअल- 4-स्पीड ऑटोमैटिक

खबरों के मुताबिक, 5 डोर जिम्नी 13.6 किमी/लीटर का माइलेज देगी। कंपनी ने ‘मेड इन इंडिया’ जिम्नी के 3-डोर मॉडल का लैटिन अमेरिकी देशों को निर्यात शुरू कर दिया है। भारत में लॉन्चिंग से पहले इंडिया-स्पेक 5-डोर मॉडल के कुछ अहम टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं।