जिम में पसीना बहाती नजर आईं सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा देख के हुई हैरान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सुजैन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। हाल ही में सुजैन ने अपना एक वीडियो और शेयर किया जिसमें वो वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं।

सुजैन खान भी काफी फिटनेस फ्रीक है। इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ही लगाया जा सकता है। सुजैन ने हाल ही में अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुशअप्स करती हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है। वीडियो में सुजैन पूरी मेहनत के साथ पुशअप्स करती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है। तमाम सेलेब्स के साथ ही उनके फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सुजैन खान के इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा ने भी इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मलाइका ने कमेंट में बाइसेप्स के इमोजी शेयर किए। मलाइका के अलावा सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने भी प्रेजिंग इमोजी शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया।

बता दें कि सुजैन खान पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ नाम का अपना एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो भी बनाया है। बात करें सुजैन की पर्सनल लाइफ की तो सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने साल 2000 में शादी की थी। लेकिन रिश्ते ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने साल 2014 में एक दूसरे से तलाक ले लिया। इनके दो बेटे रिधान रोशन और रिहान रोशन भी है।