(www.arya-tv.com)सुशांत सिंह राजपूत मामले में इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम ड्रग विवाद में सामने आ चुके हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा सुशांत से जुड़े कई करीबियों से पूछताछ की जा चुकी है जिनमें अब सुशांत की दोस्त अबिगेल पांडे का नाम भी जुड़ चुका है। टीवी एक्ट्रेस अबिगेल और उनके ब्वॉयफ्रेंड सनम जौहर का नाम ड्रग पैडलिंग करने वाले दो सदस्यों ने पूछताछ में बताया था जिसके बाद दोनों को समन भेजा गया था। अब आज दोनों पूछताछ के लिए कोलाबा स्थित एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचे हैं।
हाल ही में आई टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार ड्रग पैडलिंग के आरोपियों अनुज केशवानी और राहिल ने एनसीबी के सामने अबिगेल पांडे और सनम जौहर के नामों का खुलासा किया है। अनुज केशरवानी को सुशांत मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों से ड्रग पैडलर अनुज से लिंक होने पर सवाल-जवाब किए जाएंगे।