Sushant Singh Rajput के साथ क्या हुआ 4 साल पहले? बहन ने रिवील की 14 जून की आंखों-देखी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आज का दिन ना सिर्फ सिनेमा बल्कि पूरे देश के लिए ही कभी ना भूलने वाला दिन है। 14 जून हर किसी के जहन में एक बुरी याद बनकर आज भी है। जी हां, आज ही का वो दिन है जब बॉलीवुड के उभरते सितारे और सभी के चहेते सुपरस्टार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हम सबको छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए थे। ना सिर्फ फैंस और फिल्म इंडस्ट्री बल्कि आज भी पूरे देश के दिलों में सुशांत सिंह राजपूत की यादें जिंदा हैं।

हमेशा अपना गेट खुला रखते थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में जब भी बात होती है, तो आज भी हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह की बहन ने उनके बारे में कई बातों का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि भाई कभी लॉक नहीं करता था अपने डोर को, हमेशा सुशांत का गेट खुला रहता था, लेकिन उस दिन उसने लॉक किया हुआ था।

सीसीटीवी भी नहीं कर रहे थे काम

श्वेता सिंह कीर्ति ने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि हर जगह कैमरा होता है, लेकिन उस दिन वो कैमरे वर्क नहीं कर रहे थे और उस दिन सुशांत के अपार्टमेंट के कैमरे भी बंद थे। फिर बेहद दर्द भरी आवाज में वो कहती हैं कि आस-पास के भी सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे… क्यों? क्यों ऐसा हुआ। श्वेता ने कहा कि गेट का ऊपर वाला हिस्सा लॉक नहीं किया, नीचे वाला ही क्यों किया?

गायब थी चॉबी

सुशांत की बहन ने आगे कहा कि जब भाई के अपार्टमेंट की चॉबी वापस की, तो उसके कमरे की चॉबी गुच्छे से मिसिंग थी। क्यों थी, कहां गई? मकान मालिक ने कहा कि चॉबी कहां गई, हमने तो दी थी। इस तरह के तमाम सवाल ना सिर्फ श्वेता सिंह कीर्ति बल्कि आज भी हर किसी के जहन में हैं, जिनका जवाब अभी तक किसी को नहीं मिला है।

आज भी रहस्य बनी है सुशांत की मौत

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी उनके अपार्टमेंट में पाई गई थी। 14 जून को जब सुशांत की मौत की खबर आई, तो हर कोई सन्न रह गया। किसी को भी इस पर यकीन नहीं हुआ और पूरे देश में खलबली-सी मच गई। हर कोई चाह रहा था कि ये झूठ हो, लेकिन ये खबरें आज भी लोगों के दिलों में दर्दभरी याद बनकर रमी हुई है। भले ही सुशांत को इस दुनिया से गए इतना टाइम बीत गया है, लेकिन आज भी उनकी मौत एक रहस्य ही बनी हुई है