नई दिल्ली। ‘एक देश एक नाम’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर बुधवार यानी कल सुनवाई होगी। इससे पहले भी इसको लेकर मांग उठती रही है। अब देखना यह है कि कल इस पर क्या फैसला होगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि देश का नाम सिर्फ भारत होना चाहिए इंडिया नहीं। याचिका में कहा गया है कि इंडिया की हिंदी भारत कैसे हो सकती है। इसलिए याचिका में देश का नाम सिर्फ भारत रखने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि इंडिया का मतलब भारत नहीं हो सकता है। किसी भी देश का एक नाम होना चाहिए।