नई दिल्ली। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज आखिरी दिन है। चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया ने कहा है कि शाम 5 बजे तक हर हालत में सुनवाई पूरी हो जाएगी। सीजेआई ने कहा है कि एससी में सुन्नी वक्फ बोर्ड के किसी हलफनामें का जिक्र नहीं है। मध्यस्थता को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड की कोई अर्जी नहीं है।
चीफ जस्टिस ने कहा है कि अब बहुत हो चुका आज शाम 5 बजे तक बहस खत्म हो जाएगी। तय पक्षकारों के अलावा किसी को बोलने की इजाजत नहीं। केस वापस लेने और मध्यस्थता का कोई जिक्र नहीं। सीएस वैद्यनाथ ने दलीलें शुरू की हैं।
आपको बता दें पहले कहा गया था कि 17 अक्टूबर तक सुनवाई होगी और नवंबर में फैसला आएगा, लेकिन चीफ जस्टिस में साफ कर दिया है कि आज ही सुनवाई पूरी कर ली जाएगी।
आपको बता दें कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 14 अपील दायर हैं। इनमें 8 मुस्लिम और 6 हिंदू पक्षकारों की हैं। जबकि दोनों समुदाय की तरफ से 6—6 पक्षकार हैं।
ये हैं मुख्य पक्षकार
पहला विश्वहिंदू परिषद
दूसरा हिंदुओं की संस्था निर्माही अखाड़ा(यह सवा सौ सालों से इस जगह पर मंदिर बनाने की कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।)
तीसरा सुन्नी वक्फ बोर्ड।
अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में रोजाना हो रही सुनवाई का बुधवार को 40वां और अंतिम दिन है।
