CHC में अटैच बोलेरो ड्राइवर से अधीक्षक ने जबरन करवाई कोरोना जांच

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरोना के बढ़ते रफ्तार में स्वास्थ्य महकमा बेहद लापरवाह हो गया है। यहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग में अटैच एक बोलेरो ड्राइवर की ड्यूटी कोरोना जांच में लगा दी। ड्राइवर ने जब इसका विरोध किया तो CHC प्रभारी ने उसकी बोलेरो को विभाग से निकलवा दिया। पीड़ित चालक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।

जानकारी के अनुसार, अमेठी CHC में अटैच एक बोलेरो के चालक जितेंद्र जायसवाल को डॉक्टरों ने जबरन कोरोना जांच के लिए ड्यूटी लगा दी। ड्यूटी लगने के बाद ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन समेत गांवों में जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करना शुरू कर दिया। कई दिनों बाद जब ड्राइवर ने जांच करने से मना किया तो CHC अधीक्षक ने उसकी बोलेरो को विभाग से निकलवा दिया।

जांच के बिना कोविड पॉजिटिव बनाने का हो रहा खेल
विभाग द्वारा गाड़ी निकलवाने से आहत ड्राइवर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। पीड़ित ने कहा कि उसकी गाड़ी अमेठी CHC में लगी है। CHC अधीक्षक मुझ पर दबाव बनाकर कोरोना के सैंपल कलेक्ट करवाते रहे। ड्राइवर ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जांच में भी बड़ा खेल किया जा रहा है। बिना जांच के कई लोगों को जबरन कोविड पॉजिटिव निकाल दिया गया। जब लोगों ने विरोध किया तो उनके नाम को काटकर दूसरे लोगों का नाम दर्ज कर दिया गया।

इस मामले पर अमेठी सीएमओ आशुतोष दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर हैं। जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया मैंने तत्काल इसमें दो सीनियर डॉक्टरों की एक टीम गठित की और पूरे मामले की जांच सौंपी है। जैसे दोनों डॉक्टर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट हमें सौपेंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।