‘गदर-2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- जूनियर NTR निभा सकते हैं तारा सिंह का किरदार

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  फिल्ममेकर अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इसके तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा जारी है। फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे।

इसी बीच अनिल ने कहा है कि ‘RRR’ फेम साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR तारा सिंह का किरदार निभा सकते हैं। इसके अलावा तो मुंबई में कोई ऐसा एक्टर नहीं है जो इस रोल को कर सके।

अनिल ने यह भी बताया कि कई लोग उनकी फिल्म ‘गदर-2’ को 7 बार देख चुके हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म देखने के लिए थिएटर्स तक पैदल ही चलकर गए।

साउथ में फिर भी थोड़ा प्ले कर सकते हैं
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अनिल से पूछा गया कि उनके मुताबिक से गदर में सनी देओल को कौन रिप्लेस कर सकता है? इसका जवाब देते हुए अनिल ने कहा, ‘कोई तो मुझे दिखता नहीं।

मुंबई में तो नहीं है, साउथ में फिर भी थोड़ा प्ले कर सकते हैं। जूनियर NTR जैसा कोई बंदा कर सकता है। उनकी कुछ उस तरह की इमेज भी है। बाकी मुंबई में तो कोई नहीं कर सकता।’

वहीं जब अनिल से पूछा गया कि क्या गदर-2 में सनी देओल दादा का रोल प्ले करेंगे तो उन्होंने इस पर जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब सही वक्त आएगा तब वो इस फिल्म पर बात करेंगे।

कई लोगों ने 7 बार देखी गदर-2
इंटरव्यू में अनिल ने फिल्म ‘गदर-2’ पर भी बात की। फिल्ममेकर ने कहा, ‘मेरी फिल्म को ट्रोल करने वालों को मैं कोई रिस्पाॅन्स ही नहीं देता। मेरे लिए यह अहम है कि इसके कितने लोगों ने प्यार दिया है।