पोते करण की शादी में नहीं पहुंचीं हेमा मालिनी:बुआ ईशा देओल ने कपल को दी बधाई

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी कर ली है। इस मौके पर देओल परिवार के सभी लोग जश्न में इकट्ठा हुए। लेकिन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा और अहाना शादी से नदारद रहीं। ऐसे में कहा जा रहा था कि सालों बाद भी देओल परिवार में फूट का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, इस बीच मंगलवार को बुआ ईशा देओल ने करण-दृशा को शादी की बधाइयां दींं।

इंस्टाग्राम पर ईशा ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था- ‘करण और दृशा को शादी की बधाइयां, आप दोनों को जिंदगी भर का साथ और खुशियां मिले। ढेर सारा प्यार।’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा और अहाना दोनों को ही करण की शादी में इनवाइट किया गया था, लेकिन दोनों ने ही शादी की रस्मों से दूरी बनाई।

सालों बाद नजर आईं धर्मेंद और सनी देओल की पत्नी
देओल परिवार के लिए करण की शादी बेहद खास रही। इस शादी में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ने सालों पर पब्लिक अपीयरेंस दिया। करण और दृशा की शादी की तस्वीरों में दोनों नजर आईं। धर्मेंद्र ने भी पहली पत्नी प्रकाश के साथ मिलकर पोते करण को आशीर्वाद दिया। हालांकि, इस बीच ईशा या अहाना शादी में नहीं दिखीं।

हेमा-धर्मेंद्र की बेटी, करण की सौतेली बुआ हैं ईशा
बता दें कि ईशा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। वो सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहन हैं, जो कि धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे हैं। ऐसे में करण ईशा के भतीजे हैं।
ईशा की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी-बॉबी
जून 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, तब सनी और बॉबी वहां नहीं पहुंचे थे। तब सनी के चचेरे भाई एक्टर अभय देओल ने ईशा की शादी के दौरान बतौर भाई शादी की सभी रस्में निभाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और बॉबी ईशा की शादी में इसलिए नहीं पहुंचे थे, क्योंकि वो आपनी मां प्रकाश कौर को तकलीफ नहीं देना चाहते थे।