- भीम आर्मी ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना
- बसपा ने की एसआइटी जांच की मांग, एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
- आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी पीडित परिवार से मिला
(www.arya-tv.com)मथुरा। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में सुनरख गांव के जंगलों में बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या के जघन्य अपराध का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। गांव के जंगलों में अक्सर दिखने वाले एक नशेडी किस्म के व्यक्ति को पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म के आरोप में जंगल में बनी एक कोठरी से गिरफ्तार दिखाया है। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा करते हुए कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, यानी कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। दूसरी ओर पुलिस के इस खुलासे से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। पीडित परिवार ने अपनी असंतुष्टि का खुल कर इजहार किया है।
पुलिस के खुलासे पर पीड़ित परिवार की ओर से अंगुली उठाते ही इस मुद्दे पर राजनीति के लिए मौका बन गया है। पीड़ित परिवार की असंतुष्टि सामने आते ही। भीम आर्मी, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस आदि राजनीतिक संगठनों ने मुद्दे को गर्माना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने सुनरख गांव में हुई घटना में निष्पक्ष कार्रवाही के लिए एसाआइटी जांच कील मांग की है। पार्टी पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से बात करने के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि मामले का खुलासा ठीक नहीं किया गया है। पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि एसआईटी जांच करा कर इस मामले में दूध का दूध पानी का पानी किया जाये। प्रतिनधि मंडल में गोरेलाल जाटव, जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार रावत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी योगेश द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह सामिल थे। आम आदर्मी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीडित परिवार से मिल कर न्याय दिलाने का वायदा कर चुका है। कांग्रेस नेता पीडित परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाने सबसे पहले पहुंचे। जिस तरह से एक एक बाद एक राजनीकि पार्टियां इस मामले में रूचि ले रही है। उससे मामला लगातार गर्मा रहा है।
- आलाकमान से मिले मिले बसपा नेताओं को निर्देश
एसएसपी से मिले प्रतिनिधि मंडल में सामिल नेताओं ने बताया कि यह प्रकरण बसपा सुप्रीमो मायावती के सज्ञान में है। उन्हीं के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला है। प्रतिनिधि मंडल में सामिल नेताओं
में बसपा के लगभग सभी बडे नेता सािमल थे। इससी से इस बात का अंदाजा लग रहा है कि पार्टी इस कांड को लेकर लम्बी रणनीति पर काम कर रही हैै।
- भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गांव
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध पीडित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि वह किसी भी कीमत पर परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। पीडित परिवार ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को बताया कि वह जेल भेजे गये आरोपी को निर्दोष मानते हैं।
- 25 लाख मुआवजा, एसआईटी करे जांचः आप
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सरकार पीडित परिवार को 25 लाख रूपये मुआवजा दे तथा मामले की जांच एसआईटी से कराई जाये। जिला महासचिव रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहाकि ऐसा लगता है कि मामले को जानबूझ कर छुपाया जा रहा है। यह दोषी को बचाने के लिए है। एसपी सिटी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं है। पीडित परिवार विधिविधान से बिटिया का दाहसंस्कार करना चाहता था, पुलिस ने जल्दबाजी में ऐसा नहीं होने दिया।
- गांव में पुलिस बल तैनात
गांव में राजनीतिक नेताओं के आवागमन और तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है। कौन पीडित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं और किस तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्ता की जा रही हैं सब का बारीकी से आंकलन किया जा रहा है।