प्रयागराज।(www.arya-tv.com) धूमनगंज इलाके की कालिंदीपुरम कॉलोनी में बुधवार शाम सुनैना (18) ने फांसी लगाकर जान दे दी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूछताछ में पता चला है कि युवती की शादी तय थी।घरवाले भी अभी तक कुछ नहीं बता पा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह के मुताबिक, शादाब चौराहा के निकट रहने वाली सुनैना के पिता बचऊलाल यादव का निधन हो चुका है। मां गीता घरों में चौका बर्तन कर किसी तरह गुजारा कर रही है। बुधवार शाम भी गीता करीब चार बजे घरों में काम करने निकली थी। सात बजे लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बहुत खटखटाया, आवाज भी दी लेकिन न तो दरवाजा खुला और न सुनैना ने कोई जवाब दिया।
पड़ोसी जुट गए। धक्का देकर दरवाजा खोलने पर सुनैना छत के हुक में बंधे (स्टोल) के फंदे से लटकी दिखी। इसी बीच चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर भी वहां पहुंच गए। मां गीता ने पुलिस को बताया कि सुनैना की शादी तय हो गई थी। दो महीने बाद ब्याह करना था। मगर जाने क्या बात थी जो उसने इस तरह से जान दे दी।
