लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली सुक्खा हत्याकांड की जिम्मेवारी ! वायरल हो रही FB पोस्ट

# ## UP

(www.arya-tv.com) कनाडा में आपसी गैंगवार में हुई सुक्खा की हत्या को लेकर कुख्यात अपराधी लारेंस बिश्नोई की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी वाला कथित पोस्ट जारी किया गया है. इस पोस्ट पर खुफिया एजेंसियों को शक हो गया है कि यह पोस्ट लारेंस की तरफ से नहीं डाली गई है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक लारेंस की तरफ से हत्या जैसी बड़ी वारदातों के बाद जो पोस्ट आज तक डाली गई है, उनसे कनाडा में हुए इस हत्याकांड वाली पोस्ट अलग है. इनमें चाहे वह सिद्दू मुसेवाला से जुड़ा पोस्ट हो या अन्य पोस्ट, किसी में भी इन शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है.

खुफिया सूत्रों ने बताया कि लारेंस गैंग कभी भी जयश्री राम और जय महाकाल जैसे शब्द प्रयोग नहीं करता. लारेंस हनुमान जी का पुजारी है लिहाजा उसकी सारी पोस्टों पर जय बलकारी लिखा होता है, इसी को लेकर खुफिया एजेंसियों को इस पोस्ट पर शक हो गया है. सूत्रों के मुताबिक जिस किसी ने भी यह पोस्ट लिखा है, उसने सारी होशियारी तो की लेकिन उसने इस पोस्ट के आखिर मे जय बलकारी की जगह जय श्रीराम और जय महाकाल जैसे शब्द प्रयोग किए, ऐसे में कही इस पोस्ट के जरिए कोई अपना निशाना साधने की कोशिश तो नहीं कर रहा और जांच को गलत दिशा में ले जाने की उसकी कोशिश भी हो सकती है.

लिहाजा इस पोस्ट को लेकर खुफिया और जांच एजेंसियो की एक टीम जेल मे बंद लारेंस से पूछताछ करने जा रही है. ध्यान रहे कि कनाडा में सुक्खा की हत्या के बाद लारेंस बिश्नोई की तरफ से एक कथित पोस्ट जारी किया गया है जिसमें उसने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. सुरक्षा से जुड़े एक आला अधिकारी ने बताया कि अमूनन गैंगस्टर किसी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने से मना नहीं करता क्योंकि उसकी अंडर वर्ल्ड में साख बढती है, लेकिन यह मामला दो देशों के बीच बेहद संवेदनशील मोड़ पर है, लिहाजा इस की पूछताछ की जा रही है.