टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऐसी घटिया पिच, अफगानिस्तान के साथ ‘धोखा’, साउथ अफ्रीका को ‘फाइनल गिफ्ट’!

# ## Game

WWW.ARYATV.COM/ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में जब अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तो थोड़ी हैरानी हुई। यहां हैरानी की एक और बात यह थी कि साउथ अफ्रीका भी पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन पहली ही गेंद से जो गेंद ने अपना रूप दिखाया तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी खूंखार टीमों को रौंदकर सेमीफाइनल में पहंचने वाले अफगानी पठानों के होश उड़ गए। देखते ही देखते उनकी पारी 56 रनों पर ढह गई तो साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन लक्ष्य इतना बौना था कि उन्हें दिक्कत नहीं हुई है। एक लाइन में कहा जाए तो पिच ऐसी थी, जैसे साउथ अफ्रीका अपने घर में होम सीरीज खेल रहा हो। घसियाली पिच बनाकर आईसीसी ने उसके लिए फाइनल का दरवाजा खोल दिया। देखा जाए तो पिच की वजह से ही मैच का बैलेंस बिगड़ गया। एशियाई टीम अफगानिस्तान ऐसी पिचों पर बहुत कम खेली है।साउथ अफ्रीका को गिफ्ट से अफगानिस्तान ठगा महसूस कर रहे होंगे।
त्रिनिदाद की पिच पर लगभग 2 इंच की घास थी। इसके बाद असीमित उछाल और स्विंग भी गेंदबाजों को मिल रहा था। इस पर सोने पर सुहागा ओवरकास्ट कंडिशन। लंबे-लंबे साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने जो कहर बरपाया तो अफगानिस्तान के होश उड़ गए। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहमनउल्लाह गुरबाज (281 रन) मार्को यानसेन के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए और पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्को ने गुलबदिन नैब को 9 रनों पर बोल्ड किया, जबकि इब्राहिम जादरान 2 रन पर कागिसो रबाडा के शिकार हुए।