विद्यार्थियों को मिले  वेब पत्रकारिता ट्रेनिंग के प्रमाण  पत्र 

Lucknow

लखनऊ : आर्य टीवी

अर्याकुल स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित 10 दिन की वेब पत्रकारिता ट्रेनिगं प्रोग्राम का आज साफलता पूर्वक समापन हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन के. जी. सिंह ने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्रमाण पत्र वितरित किया।

विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया के साथ सामजिक जिम्मेदारी के बारें में बताते अर्याकुल कॉलेज के चेयरमैन के.जी. सिंह

साथ ही चेयरमैन ने कहा की ” आज हर व्यक्ति के हाँथ में एक ऐसी शक्ति है जो पूरी दुनिया को हिला के रख सकती है। सूचना और प्रद्योगिकी के इस दौर में जरूरी है लोग इस शक्ति से भली-भाती परचित हो और इसका उचित-अनुचित उपयोग को समझे “

इसके साथ उन्होंने विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन में वेब जर्नलिज्म ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक मजबूत पकड़ बना ली है। जिसके चलते तमाम तरह के न्यूज़ पोर्टल खुल गए है जो कि हर क्षेत्र की खबरे कवर करते है ।

ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देते हुए विद्यालय के चेयरमैन

इन न्यूज़ पोर्टल में योग्य पत्रकारों की मांग बनी रहती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने दस दिवसीय वेब पत्रकरिता एवं समाचार लेखन विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया।

इस वर्कशॉप का प्रारंभ 21 दिसंबर को हुआ और इसका समापन 3 जनवरी को हुआ। वर्कशॉप में बच्चों ने पत्रकारिता लेखन ऑनलाइन पत्रकारिता की शब्दावली, लेखन प्रारूप, बेसिक कंप्यूटर टेक्निकल ज्ञान, सर्च इंजन, सोशल मीडिया, फेक न्यूज़ सोर्स की पहचान, के साथ ही डिजिटल न्यूज़ एथिक के बारे में जाना।

वहीँ भविष्य में इसमें बढ़ते करियर के बारे में भी जानकारी हासिल की। वर्कशॉप प्रोग्राम के समापन में  आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डायरेक्टर सशक्त सिंह , रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी , डीन  राजीव जोहरी , पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, अब्दुल रब खान, सिद्धार्थ राजेंद्र , रंजीत कुमार , ऐश्वर्या चतुर्वेदी , प्रिया गौड़  के साथ कंप्यूटर तकनीकी विभाग के रोबिन सिंह उपस्थित रहे।