महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव हुआ समाप्त, जानें कब होगा रिजल्ट घोषित

UP Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर उहापोह समाप्त हो गया है। जिला प्रशासन के अनुमोदन के बाद विश्वविद्यालय ने शनिवार को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव के लिए आनलाइन नामांकन 16 फरवरी व मतदान और मतगणना 25 फरवरी को होगी।

यह जानकारी शनिवार को काशी विद्यापीठ के पंत प्रशासिन भवन के राधाकृष्ण सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया नामांकन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करानाहोगा। आनलाइन नामांकन 16 फरवरी को होगा।

आनलाइन नामांकन, पंजीकरण फार्म के प्रिंटआउट के साथ समर्थक, प्रस्तावक और उम्मीदवार को प्रवेश शुल्क की रसीद/चालान, निर्धारित प्रोफार्मा पर 75 फीसदी उपस्थिति का प्रमाणपत्र, चुनाव आचार संहिता के पालन सम्बन्धी शपथ पत्र एवं परिचय पत्र की मूल एवं छायाप्रति 17 फरवरी को प्रस्तुत करना होगा। छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री और संकाय प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होगा। करीब 8300 छात्र-छात्राएं मतदान में भाग लेंगी।