लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता आन्दोलन को तैयार

Lucknow

(Arya News Lucknow)Kaushal:

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता अब एलयू की मुश्किलें और बढ़ाने जा रहे हैं। विवि ने जिनके एडमिशन पर रोक लगाई है अब वो ‘सड़क पर एलयू’ अभियान चलाने जा रहे हैं। इसमें वह एलयू के बाहर सड़कों पर क्लास करेंगे जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिक्षक भी पढ़ाने के लिए बुलाए जाएंगे। छात्रनेताओं का कहना है कि अगर उन्हें एलयू एडमिशन नहीं दे रहा है तो वह सड़क पर पढ़ेंगे। प्रेस क्लब में शुक्रवार को हुए छात्र कन्वेंशन में यह प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आगे के अभियान की रूप रेखा भी निर्धारित की गई।
जेएनयू और एएमयू छात्रसंघ का मिला समर्थन
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को प्रेस क्लब छात्र कन्वेंशन हुआ। इसमें एलयू, जेएनयू, एएमयू और बीएचयू समेत सात विवि के छात्रनेता शामिल हुए। सम्मेलन का संचालन सतीश शर्मा व अध्यक्षता अनुपम यादव द्वारा की गई। आन्दोलन की पृष्ठभूमि महेन्द्र यादव और प्रस्ताव गौरव त्रिपाठी द्वारा रखा गया। इसमें जेएनयू छात्र संघ महामंत्री दुग्गिराला श्रीकृष्णा ने कहा कि परिसरों में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसे बचाने के लिए संगठित छात्र आन्दोलन को और तेज करने की जरूरत है। इसमें जेएनयू छात्र संघ आपके साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करता है।
छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि आजकल सबसे ज्यादा हमले छात्रों पर ही हो रहे हैं उनकी स्वतंत्रता खत्म की जा रही है। एएमयू में भी जिन्ना से लेकर कई विवाद खड़े किये गए लेकिन हमने डट कर इसका सामना किया। एलयू को भी इसी तरह लड़ना होगा तभी वो इससे पार पा सकेंगे। एलयू छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह ‘वीरू’ ने कहा कि एलयू का छात्र हमेशा जुल्म के खिलाफ संघर्ष करता रहा है। छात्रों के संघर्ष में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी हमेशा उनके साथ हैं। यदि इनकी मांगे नहीं मानी जती है तो सड़कां पर उतरा जायेगा। सम्मेलन में पूर्व छात्रनेताओं में प्रदीप सिंह बब्बू, अमर पाल, ओमकार सिंह, पीएन सिंह, करुणेश द्विवेदी मौजूद रहे।