दो गुटों में बंटे प्रदर्शन कर रहे छात्र, आंदोलन खत्म करने का ऐलान, कल प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ बीते पांच दिनों से आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्र अब दो गुटों में बटे हुए नजर आ रहे हैं. आंदोलन को लेकर छात्र दो गुटों में बंट गए हैं. यहां प्रदर्शन कर रहे ज्यादातर छात्रों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. आंदोलन खत्म करने वाले छात्रों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर आयोग ने ज्यादातर मांगे मान ली हैं.

छात्रों के जिस गुट ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है उनका कहना है कि अब आंदोलन आगे जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि कुछ छात्रों का एक गुट अब भी आयोग दफ्तर के बाहर धरने पर बैठा हुआ है. दरअसल, यह धरना आज पांचवें दिन भी सड़क पर ही चल रहा है. हालांकि आंदोलन करने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम है.

क्या बोले छात्र
वहीं ज्यादातर छात्रों द्वारा प्रदर्शन खत्म किए जाने के ऐलान के बाद आंदोलन को अब लगभग खत्म मान लिया गया है. दूसरी तरफ आंदोलन जारी रखने वाले छात्रों की दलील है कि जिस तरह पीसीएस की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने की मांग मंजूर की गई है, उसी तरह आरओ एआरओ की परीक्षा को भी पुराने पैटर्न पर ही कराया जाना चाहिए.

छात्रों का कहना है कि आंदोलन खत्म करने वाले छात्रों ने मांगे पूरी होने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगभग खत्म होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. सीएम के प्रयागराज दौरे से पहले ज्यादातर छात्रों के आंदोलन से अलग हटने को सरकार अपनी जीत मान रही हैबता दें कि शुक्रवार को आयोग ने यूपीपीएससी ने 22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इससे पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी. हालांकि अभी तक आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर केवल कमेटी का गठन हुआ है.